शनिवार को बदरवास, लुकवासा सहित इन स्थानों पर 4 घण्टे विद्युत प्रवाह बंद रहेगा - Shivpuri

शिवपुरी - आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. बदरवास, चंदौरिया एवं लुकवासा तथा रातौर फीडर पर 13 अप्रैल को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

उक्त 33 के.व्ही. बदरवास, चंदौरिया एवं लुकवासा फीडर के बंद रहने से 13 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द बदरवास, लुकवासा, श्रीपुर, कैलधार एवं अटलपुर से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द चंदौरिया एवं रमतला तथा 33/11 के.व्ही.उपकेन्द देहरदा सड़क, लुकवासा एवं केलधार से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे इसी प्रकार 33 के.व्ही.रातौर फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र रातौर एवं लालगढ़ से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म