कोलारस - कोलारस के प्राचीन श्रीराम लीला मैदान प्रांगण में श्री मन्शापूर्ण हनुमान जी महाराज की पुनर प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम मंगलवार को भण्डारें के साथ सम्पन्न हुआ मंगलवार को आयोजित भण्डारे में भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया तथा प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के आचार्य स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान भक्तगणों के बीच सभी लोगो ने स्वामी के समक्ष जन-सहयोग से श्रीराम दरवार बनाने तथा आगामी समय में नगर वासियों के सहयोग से यज्ञ के कार्यक्रम कराने का निर्णय उपस्थित भक्तगणों ने लिया कोलारस के दक्षिण भाग में प्राचीन रामलीला मैदान मंदिर के जीर्णोधार एवं प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम काफी समय से लटका हुआ था जिसे श्रीराम प्रभात फेरी समिति एवं नगर वासियों ने बड़ चड़ कर सहयोग प्रदान किया और कार्यक्रम का सफल आयोजन स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज द्वारा कराया गया।
रामलीला मंदिर पर हनुमान जी महाराज की प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम भण्डारे के साथ सम्पन्न, भक्तगणों के सहयोग से जल्द होगा रामदरवार एवं यज्ञ का आयोजन - Kolaras
byHarish Bhargav
-
Tags
Kolaras