कोलारस - श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर चल रही है श्री राम कथा के तृतीय दिवस पर आचार्य श्री बृजभूषण महाराज ने बताया कि हनुमान जी महाराज इस कलयुग के राजा हैं एवं जो है अपने भक्तों के कष्टों को दूर करने के लिए सदैव इस पृथ्वी पर विराजमान रहते हैं आचार्य जी ने बताया कि जिस समय भगवान श्री राम अपने साकेत धाम के लिए जा रहे थे उसे समय हनुमान जी महाराज ने प्रार्थना की कि मैं भी आपके साथ चलूंगा परंतु भगवान ने कहा कि हनुमान जी कलयुग में भूत प्रेत पिशाच आदि मनुष्य को दुखी करेंगे उनको कष्ट पहुंचाएंगे इसलिए उनकी रक्षा के लिए आपको यहां पर रहना होगा एवं भगवान ने कहा कि जब तक मेरी कथाएं हो जब तक अनुष्ठान हो तब तक आप पृथ्वी पर विराजमान रहें एवं अपने भक्तों के कष्टों को दूर करना आचार्य जी ने कथा के तृतीय दिवस पर सुंदर श्री राम जन्मोत्सव के प्रसंग सुनाया और कहा कि भगवान जो श्री राम है अपने भक्तों के कष्टों को दूर करने के लिए पृथ्वी पर आते हैं एवं मानव समाज को शिक्षित करके जगत का कल्याण करते हैं आचार्य ने बताया कि चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णमासी के दिन श्री हनुमान जी महाराज की जयंती मनाई जाती है एवं जो है समस्त भारत वासी इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाते हैं इस दिन हनुमान जी महाराज पर गुड़ एवं चने का भोग लगाया जाता है जिससे हनुमान जी महाराज प्रसन्न होकर के आशीर्वाद प्रदान करते हैं आचार्य जी ने कहा कि हनुमान जी महाराज का प्रताप चार युगों में हैं हनुमान जी एकमात्र देवता है जिनका प्रताप चार युगों में रहता है हनुमान चालीसा में भी आया है।
चारों युग प्रताप तुम्हारा, है परसिद्ध जगत उजियारा,
किसी का प्रताप सतयुग में है किसी का प्रताप त्रेता युग में किसी का प्रताप द्वापर युग में किसी का प्रताप कलयुग में परंतु हनुमान जी का प्रताप तो चार युगों में विराजमान रहता है एवं जो भक्त उनके लिए स्मरण करता है श्री हनुमान जी महाराज उसके लिए मन वांछित फल प्रदान करते हैं आपको विदित हो कि रामदास महाराज माधादेव सरकार के आशीर्वाद से श्री राम कथा रन्नौद क्षेत्र के ग्राम भीलारी के समीप स्थित चौपडा नाथ पर श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें की भक्तजन आकर के आनंद प्राप्त कर रहे हैं इस कथा का आयोजन 21 अप्रैल से 29 अप्रैल तक किया जा रहा है।
Tags
Kolaras