रन्नौद - क्षेत्र के समीप भिलारी गांव के प्रसिद्ध स्थान चोपड़ा नाथ पर चल रही श्री राम कथा का भंडारे के साथ में समापन हो गया है इसमें हजारों भक्तों ने आकर के प्रसाद को ग्रहण किया आपको विदित हो कि सिद्ध स्थान पर 21 अप्रैल से 29 अप्रैल तक श्री राम कथा का आयोजन किया गया जिसमें की कथा वाचक श्री बृजभूषण महाराज ने सुंदर श्री राम कथा का वर्णन सुनाया एवं श्रद्धालुओं को सनातन धर्म की महिमा का गुणगान सुनाया इस कथा में शबरी माता की भी प्रतिष्ठा की गई है क्योंकि क्षेत्र की भावनाएं शबरी माता से जुड़ी हुई है इसलिए सभी भक्तो ने मिलकर के यहां पर प्रतिष्ठा करवाई है इस आयोजन में यज्ञ का भी आयोजन करवाया गया जिसमें की हजारों साधुओं ने आकर के प्रसाद ग्रहण किया है आयोजन श्री माधादेव वाले महंत जी श्री रामदास जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया कथा में प्रसाद ग्रहण करने के लिए जन प्रतिनिधि भी आए जिसमे योगेंद्र सिंह रघुवंशी (बंटी भैया खरैह) विशेष रूप से मोजूद रहें यह आयोजन जन जन के सहयोग से सम्पन्न हुआ।