शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड साहव के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पत्र कराने हैतु जिले मे चलाये जा रहे अवैध शराव पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने एवं शक्त कार्यवाही करने के निर्देशो के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन मे एवं एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया साहव के नैतृत्व मे थाना प्रभारी छर्च हरीशंकर शर्मा के द्वारा मुखविर की सूचना पर से दिनांक 14.04.24 को समय करीव शाम साढे छः वजे विलौआ पुराने पैट्रौल पम्प के पास आरोपी वदनसिंह पुत्र हरीलाल कुशवाह उम्र 30 साल नि0- ग्राम विलौआ थाना छर्च जिला शिवपुरी के कब्जे से 02 प्लास्टिक की नीले रंग की 30-30 लीटर की कैनो मे फुल भरी हुई 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराव कीमती 12,000/- रू जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही की जाकर आरोपी को आज दिनांक 15.04.24 को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
सराहनीय भूमिका - उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी छर्च उप निरीक्षक हरीशंकर शर्मा ASI अनिल शर्मा, प्रधान आरक्षक पवन जैन आरक्षक वृजराज रावत, रफीक खान, रमाकांत पाराशर, नवनीत जाट, रामअवतार गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही है।
Tags
Shivpuri