शिवपुरी - कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने गर्मी के समय में पेयजल व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए हैं। सोमवार को सभी नगरीय निकायों के सीएमओ के साथ बैठक आयोजित की गई और सभी निकायों में पेयजल व्यवस्था को लेकर सभी की समीक्षा हुई। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने एक-एक कर सभी से जानकारी ली। अभी गर्मी का समय है। ऐसे में पानी की समस्या हो सकती है। सभी नगरीय निकाय यह सुनिश्चित कराएं कि कहीं भी पेयजल की समस्या ना हो। यह भी ध्यान दिया जाए कि गंदे पानी की सप्लाई नहीं हो। यदि कहीं गंदा पानी पहुंच रहा है तो उसकी जांच कराएं। कितने नलकूप खनन कराए गए हैं और चालू स्थिति में है इसकी जानकारी ली। बंद पड़े नलकूपों में यदि पाइप बढ़ाने से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है तो इस पर भी तत्काल कम करें। शिवपुरी नगर पालिका सीएमओ को भी शहर में पानी की व्यवस्था व्यवस्थित रखने के संबंध में निर्देश दिए हैं। कंट्रोल रूम के नंबरों पर पेयजल संबंधी शिकायत आती है उन्हें गंभीरता से लेते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
नगरीय निकायों में पेयजल व्यवस्था ठीक रहे, गर्मी में ना हो परेशानी, सभी सीएमओ को कलेक्टर ने दिए निर्देश - Shivpuri
byHarish Bhargav
-
Tags
Shivpuri