कोलारस थाना प्रभारी जाट को मिली सूचना के आधार पर 45 नग मवेशियों से भरा ट्रक जप्त कर की कार्यवाही - Kolaras



कोलारस - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देश अवैध रूप से पशुओ को कुर्ता पूर्वक भरकर का परिवहन करने वाले बाहन एवं आरोपियों की घर पकड हेतु विशेष अभियान चलाने के लिये आदेशित किया गया था इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में दिनांक 14.05.2024 को थाना प्रभारी कोलारस अजय जाट के नेतृत्व में थाना कोलारस पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि गुना तरफ से एक ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 8076 आ रहा है जिसमें क्रूरता पूर्वक भैस एवं पडे भरकर कटने के लिये ले जा रहे है जो कोलारस के पास आने वाला है उक्त मुखबिर की सूचना से फौर्स ने पडोरा चौराहे फोरलाईन पर पहुँचकर गुना तरफ से आने वाले ट्रकों की चौकिंग करना शुरु किया तो रात्रि करीब 11.30 बजे एक ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 8076 चौकिग स्थान से 500 मीटर पहले जो पुलिस को देखर कर के रुक गया उक्त ट्रक पर संदेह होने पर ट्रक के पास जाने लगे तो ट्रक का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक को चालू छोडकर मौके से भाग गया पास जाकर ट्रक को चौक किया तो ट्रक में 25 भैसे एवं 20 पडे क्रूरता पूर्वक रस्सी से बंधे हुए मिले जिसका कुल मसरूका 45 नग भैस कुल कीमती 4,00,000 रुपये था अज्ञात आरोपी चालक का उक्त कृत्य धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 व धारा 4 क 6 क, 10 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 1959 के तहत दण्डनीय अपराध पाया गया बाद उक्त ट्रक, भैसों एवं पडो को मोके समक्ष पंचान विधिवत जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया ट्रक को भैसों एवं पडों सहित ग्राम धर्मपुरा की गौशाला में खाली करवाया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोलारस अजय जाट, प्र. आर. नीतू सिह आर. देशराज राठौर आर सौरभ पचौरी आर. राहुल परिहार आर. दीपक जाट आर. ओम सिह आर. चा. बलराम मौगिया की विशेष भूमिका रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म