एडीपीओ के पद पर कोलारस की होनहार बेटी सपना गुप्ता का हुआ चयन - Kolaras



कोलारस - कोलारस की होनहार बेटी सपना गुप्ता पुत्री हरिचरण गुप्ता कार्या वाले ने अपने परिवार सहित जिला का नाम रोशन किया मंगलवार को जारी एडीपीओ की चयन सूची में 17 भी रैंक के साथ एडीपीओ के पद पर हुआ चयन।

बता दे कि कोलारस की होनहार बेटी कोलारस के एप्रोच रोड़ सब्जी मंडी के सामने निवास करने वाली बेटी का मंगलवार को जारी एडीपीओ पद के नतीजे में सपना गुप्ता ने प्रदेश में 17 भी रैंक हाशिल की है उन्हें द्वारा प्रदेश में 17 भी रैंक लाने पर अनेक लोगो ने बधाई दी है।

बधाई देने वालो में - महेन्द्र यादव, रविन्द्र शिवहरे, रामस्वरूप रिझारी, भरत सिंह चौहान, सुमित यादव, हरीश भार्गव, विशोक व्यास, शिलकुमार यादव, राजेश भार्गव, आनंद मिश्रा, गोपाल गुढ़ा वाले, प्रेम शंकर वर्मा, रामभरोसी शर्मा, किसन सिंह यादव, विपिन खैमरिया, अरूण खैमरिया, दीपक चौवे, सुशील काले, राहुल शर्मा, दीपक वत्स, अनंत सिंह जाट, संजू शर्मा, धीरेन्द्र शिवहरे, आदित्य चौवे, राकेश चौवे, अशोक चौवे, विवेक व्यास, भगवत स्वरूप पाण्डेय, रमेश भार्गव, भगवान स्वरूप चौवे, कैलाश चौवे, विवेक शर्मा, केशव उपमन्यू, हरिशंकर चौवे, रोहित वैष्णव, राहुल शर्मा, राकेश चौवे, धर्मेन्द्र चतुर्वेद, देवेन्द्र शर्मा, राजा शर्मा, सतीश भार्गव, अनिल विजरौरी वाले, केशरी विंदल, मनोज जैन, देवेन्द्र जैन, राजेश मित्तल, रोहित गर्ग, दिनेश गुप्ता, बल्लू जैन, विष्णु गोयल, गिर्राज सिंघल, मोनू प्रधान, राजू पाण्डेय, ऋषव जैन, कैलाश गुप्ता, सूरज गुप्ता, दीपक जैन, संजय जैन, धर्मेन्द्र जैन, संजीव जैन, हेमू जैन, रिंकू गुप्ता, नवल सरकार, पवन नामदेव, आनंद नामदेव, विक्की नामदेव, संजीव चंदेल, राजू नामदेव, ब्रजेश चंदेल, सोनू चंदेल, अरविन्द लोधी, आनंद चिड़ार, सोनू चंदेल, अतुल जैन, प्रदीप गौड़, प्रदीप  धाकड़, अनिल शिवहरे, देवेन्द्र शिवहरे, भाईया राठौर, देवेन्द्र सक्सेना सहित अनेक लोगो ने बधाई दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म