कोलारस में बोले शिवराज सिंह आप उस गड़बड़ सरकार का कबाड़ा न करते तो मैं चौथी बार मुख्यमंत्री न बन पाता - Kolaras



कोलारस - गुरूवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोलारस में गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया इस दौरान मंच पर भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सिंह चौहान का हाथ थाम कर दिल से लगाया और बोले मेरा और इनका रिश्ता यहां का है सिंधिया ने कहा कि इनसे जब भी मैंने यहां के लिए कुछ मांगा तो इन्होंने न नहीं कहा वल्कि तत्काल उस पर विचार करते हुये अमल किया। 

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं चौथी बार मुख्यमंत्री नहीं बनता

वहीं, मंच से संबोधन के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सिंधिया जी के प्रति आभार प्रकट करता हूं चौथे कार्यकाल में लाड़ली बहना योजना मैं बना पाया, इसका श्रेय सिंधिया जी को जाता है आप उस गड़बड़ सरकार का कबाड़ा न करते, तो मैं चौथी बार मुख्यमंत्री न बन पाता मैं बहनों की जिंदगी बदल पाया हूं तो चौथी बार सरकार बनाने वालों की मदद से कर पाया हूं।

चौहान ने कहां राजमाता का मिला आशीर्वाद, आज मैं आपसे सिंधिया परिवार के लिये आपका आशीर्वाद मांगने आया हॅू - 

पूर्व सीएम ने कहा कि मुझे बचपन से ही श्रद्धेय राजमाता सिंधिया का आशीर्वाद मिला मेरी सगाई हुई, तो वो आईं, शादी में आईं, कार्तिकेय पैदा हुआ, तो वो उनकी गोद में खेला, जब मैं चुनाव लड़ा, तो स्नेह की वर्षा करने आईं पदयात्रा के समापन में वो आईं जब मुझे जरूरत पड़ी, तो वो आईं ये रिश्ता केवल एक पीढ़ी का नहीं है ये दिल के रिश्ते बहुत पुराने हैं आज मैं अपने साथी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं।

शिवराज ने साधा कांग्रेस पर निशाना

इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने कहा कि उतरते हैं तो उतर जाओ आप सब जानते हैं कि उसके बाद कौन उतर गया आज ऐसी स्थिति है कि रायबरेली से सोनिया गांधी चुनाव नहीं लड़ रही हैं यह दुर्गति कांग्रेस की हो गई है राहुल गांधी रणछोड़दास बन गए और अमेठी छोड़कर चले गए पहले तो कांग्रेस में से विचारवान नेता छोड़कर आ रहे थे, अब तो उम्मीदवार भी छोड़कर भाग रहे हैं।

सिंधिया ने जमकर कांग्रेस पर बोला हमला

वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दिल कह रहा था शिवराज सिंह और आपके बीच मैं शामिल रहूंगा आप और हम तो रोज मिलते हैं लेकिन इतना मैं कहना चाहता हूं 2020 में जब वो भ्रष्टाचारी सरकार वादा खिलाफी सरकार को धूल चटाने का कार्य सिंधिया परिवार के मुखिया ने किया था भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी मन में चिंता थी, दिल में धड़कन थी, ये बड़ा कदम लिया है ऐसा वीर योद्धा आगे आना चाहिए जो मेरे इस कदम की पुष्टि कर पाए उन्होंने कहा कि आज मैं धन्य हूं जो शिवराज सिंह जी 5 साल में करके दिखाया है बाकी 18 साल का छोड़ो लेकिन मैं सिंधिया परिवार का मुखिया शिवराज सिंह जी का ऋणी हूं जो उन्होंने 5 साल में करके दिखाया 1-1 वादे हो पूरा किया जो कोलारस, शिवपुरी की जनता ने विकास मांगा वो विकास दिलवाया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म