कोलारस में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर की ओजेटी(ऑन जॉब ट्रेनिंग) के दौरान छात्र ले रहे प्रशिक्षण - Kolaras



प्रतिदिन छात्र तीन से चार घंटे का ले रहे प्रशिक्षण

प्रशिक्षण में छात्र दिखा रहे रुचि

कोलारस - मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलारस के व्यावसायिक पाठ्यक्रम के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर ट्रेड के छात्र स्थानीय रजनी इलेक्ट्रिकल्स पर व्यवसायिक प्रशिक्षक श्रीमती अंकिता चौबे के निर्देशन में प्रशिक्षण प्रदाता श्री गोपाल गर्ग जी के मार्गदर्शन में कक्षा दसवीं के छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।व्यावसायिक प्रशिक्षक श्रीमती अंकिता चौबे ने बताया कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कोलारस में 25 छात्र इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर विषय का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं यह 1 मई से निरंतर 20 दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है इस अवसर पर छात्रों ने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त किए अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सुधारना व बनाना सीखा एवं इसका प्रयोग करके भी दिखाया। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर छात्र उपस्थित रहे तथा प्रशिक्षण प्रदाता गोपाल गर्ग ने विस्तार से बताते हुए छात्रों के परिश्रम एवं उनके शिक्षिका श्रीमती अंकिता चौबे की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की गई तथा बताया कि छात्र प्रतिदिन उनसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सुधारना एवं बनाना सीख रहे हैं।

यह का प्रशिक्षण प्रतिदिन अपराह्न 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक चलता है - शिक्षिका श्रीमती अंकिता चौबे द्वारा बताया गया कि इलेक्ट्रॉनिक्स का संचार, चिकित्सा , सैन्य उपकरण से लेकर मनोरंजन उद्योग तक लगभग सभी क्षेत्रों में जबरदस्त अनुप्रयोग है पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को एवं इस क्षेत्र का सामान्य ज्ञान हो जाता है यदि छात्र में इसके प्रति रुचि और आगे पढ़ने की इच्छा है इसी क्षेत्र में अपना सुनहरा करियर भी बना सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म