गौ हत्या करने वाले कुल समेत नष्ट हो जाते हैं - बृजभूषण महाराज - Rannod



रन्‍नौद - जो लोग गौ हत्या करते हैं एवं गौ हत्या का समर्थन हैं एवं गौ हत्या के लिए आगे आ करके ऐसे लोगों का सहयोग करते हैं जो गौ हत्या करने में सदैव लगे रहते हैं ऐसे सभी लोग पाप के भागी होकर के नरको में जाते हैं और कुल समेत नष्ट हो जाते हैं क्योंकि गौ माता साक्षात भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप है एवं भगवान नारायण ने भी गौ की सेवा की है परंतु जो लोग धन कमाने  के लिए अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए गौ की हत्या कर रहे हैं ऐसे लोग इस जन्म में तो क्या सात जन्मों में भी सुखी नहीं हो सकते है यह प्रवचन रन्नौद के समीप ग्राम सूखा राजापुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के  चतुर्थ दिवस पर आचार्य बृजभूषण महाराज ने दिए और उन्होंने बताया कि गौ की रक्षा के लिए साक्षात भगवान अवतार लेते हैं एवं अवतार लेकर के गौ की रक्षा करते हैं इसलिए प्रत्येक मानव का कर्तव्य है कि गौ सेवा के लिए अपना समय देकर के गौ की रक्षा करें एवं उनके लिए चारा खिलाएं प्रत्येक व्यक्तियों को अपने घर में एक गौ अवश्य रखना चाहिए एवं दूसरों को भी गौ के बारे में बताना चाहिए आचार्य ने कथा के प्रसंग में कहा कि गौ माता इतनी शक्तिशाली है कि मनुष्यों के ऊपर आए हुए समस्त कष्टों को गौ माता हरण कर लेती है इसलिए पुराने समय में प्रत्येक घर में गौ रखी जाती थी एवं उसी से समस्त परिवार का जीवन यापन हो जाता था  आचार्य जी ने सुंदर राजा बलि का चरित्र सुनाया नरसिंह भगवान का चरित्र श्रवण कराया समुद्र मंथन का श्रवण कराया एवं संक्षिप्त श्री राम कथा का वर्णन किया और बताया कि भगवान राम जगत के ईश्वर हैं उनके स्मरण मात्र से ही मनुष्य संसार सागर से पार हो सकता है इसलिए भगवान का नित्य चिंतन मनुष्य करना चाहिए कथा के अंत में आचार्य जी ने श्री कृष्ण जन्म का वर्णन किया और कहा जब-जब भूमि पर पाप बढ़ जाता है एवं अधर्म  बढ़ जाता है तो भगवान नाना रूप लेकर के प्रकट होते हैं इसलिए मनुष्य को चाहिए कि भगवान पर विश्वास रखें एक दिन भगवान उसके संकटों का नाश करेंगे इस कथा का आयोजन 11  से 17 मई तक रखा गया है एवं इस कथा का आयोजन पप्पू सिंह लोधी एवं उनके समस्त परिवारजन आयोजित करवा रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म