प्रेमिका से शादी करने के लिये मकान बनाना चाहता था जिसके चलते पहले किया अपहरण फिर किया मर्डर, तीन आरोपी सलाखों के पीछे चौथे आरोपी एवं प्रेमिका की तलाश - Kolaras



कोलारस - कोलारस के ग्राम उकावल निवासी अभिषेक रघुवंशी पुत्र स्व. मुकेश रघुवंशी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले अपने ही सजातीय भाई से हथियार खरीदा उसके बाद हथियार चलाने की ट्रैनिंग ली जिसका वीड़ियों भी आरोपी ने बनाया आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर पैसे कमाने के लालच में इंजीनियर संजेश पुत्र स्व. परमालसिंह कुशवाह उम्र 33 साल निवासी ग्राम बरखेडा हाट थाना आरोन हाल निवासी शिवपुरम् कालोनी गुना का पहले अपहरण किया और अपहरण के बाद फिरोती का प्रयास किया फिरोती की राशि न मिलते देख सब इंजीनियर का मर्डर कर दिया घटना का मुख्य कारण आरोपी अभिषेक रघुवंशी द्वारा अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिये कोलारस में मकान बनाने के लिये अपने साथियों के साथ बारदात को अंजाम तक पहुंचाया मंगलवार को आरोपी अभिषेक रघुवंशी एवं उसके 2 अन्य साथियों को बदरवास पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कोलारस न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपियों को न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया घटना के चौथे आरोपी जिसके द्वारा हथियार उपलब्ध कराये गये उस अपराधी के साथ अभिषेक की प्रेमिका की तलाश जारी है। 

बदरवास में दिनांक 21.04.2024 को अज्ञात आरोपीगणों द्वारा मृतक संजेश पुत्र स्व. परमालसिंह कुशवाह उम्र 33 साल निवासी ग्राम बरखेडा हाट थाना आरोन हाल शिवपुरम् कालोनी गुना का गुना से बदरवास अपनी कार से आते समय फोरलाईन हाईवे बरखेडा खुर्द के पुल पर कार रोक कर गोली मारकर हत्या कर लाश को पुल पर फेंक जाने की घटना घटित की गई जिसका थाना बदरवास पर अप.क्र.142/2024 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया पुलिस अधीक्षक  द्वारा प्रकरण मे अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु 20000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौढ के द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए स्वंय मॉनिटिरिंग की व समय समय पर अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु दिशा निर्देश दिये निर्देशों के पालन मे अति.पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मूले के निर्देशन में तथा एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी रवि चौहान द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु टीम गठित की गई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे व एसडीओपी विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मे मृतक के घर से लेकर घटना स्थल व फोरलाईन हाईवे पर पूरनखेडी टोल टेक्स तक लगे हुए सीसीटीव्ही फुटेज खगाले गये तथा सायबर सेल व तकनीकि यत्रों का उपयोग किया जाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी की गई सायबर सेल व तकनीकि यंत्रों के माध्यम से एवं सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज से प्राप्त जानकारी का बारिकी से अध्ययन किया व पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी कोलारस के निशा निर्देशों मे कार्यवाही की गई।

इसी तारतम्य मे थाना प्रभारी रवि चौहान द्वारा प्रकरण की गम्भीरता से लेते हुए अपनी टीम के साथ दिनांक 13.05.2024 को संदेहियों की जानकारी प्राप्त की गई व संदेही अभिषेक रघुवंशी पुत्र स्व.मुकेश रघुवंशी उम्र 22 साल निवासी ग्राम उकावल चौकी लुकवासा थाना कोलारस को पुलिस अभीरक्षा मे लिया जाकर पूछताछ की गई तो अभिषेक रघुवंशी द्वारा अपने साथी रिस्तेदार विवेक उर्फ रामअवतार पुत्र बृजेश रघुवंशी उम्र 22 साल निवासी ग्राम बमूरिया थाना आरोन जिला गुना एवं अभिषेक उर्फ भूरा पुत्र रामवीरसिंह रघुवंशी उम्र 21 साल निवासी ग्राम बामूरिया थाना आरोन जिला गुना के साथ रूपयों की आवश्यकता होने से फोरलाईन लाईन हाईवे पर लूट व अपहरण के लिये घटना घटित करना बताया । 

प्रकरण मे उक्त तीनों आरोपीगणों को गिरफ्तार कर आरोपी अभिषेक रघुवंशी निवासी उकावल थाना कोलारस से घटना मे प्रयुक्त एक देशी पिस्टल व एक जिन्दा राउण्ड जप्त किया गया है तथा आरोपी विवेक उर्फ रामअवतार रघुवंशी निवासी बमूरिया से मृतक संजेश कुशवाह के एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड आदि सामान जप्त किया गया है।

प्रकरण के आरोपी गणों से पूछताछ पर बताया गया कि आरोपीगणों को रूपयों की आवश्यकता थी इस कारण तीनों ने मिलकर फोरलाईन हाईवे पर एक सावरी वाली गाडी रोक कर लूट व अपहरण करने का प्लान बनाया
था दिनांक 21.01.2024 को आरोपीगण फोरलाईन हाईवे पर ग्राम बिलावावडी गुरूद्वारे के पास खडे होकर वाहनों को रोककर घटना का प्रयास कर रहे थे तभी मृतक की कार गुना तरफ से आई जिसे रोककर आरोपीगण कार मे सवार हो गये तथा घटना स्थल फोरलाईन हाईवे बरखेडा खुर्द पुल पर कार चालक मृतक संजेश कुशवाह की गोली मारकर हत्या कर दी व लाश को मौके पर फेंककर कार लेकर भाग गये।

इनकी रही भूमिका - निरीक्षक रवि चौहान, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि बी. एल. जौहर, प्र.आर.532 सुरेन्द्र राय, आर.779 नेपालसिंह भील, आर. चालक 940 दीनू रघुवंशी की विशेष भूमिका रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म