कभी-कभी मोबाइल का उपयोग कितना घातक हो सकता है, इसका पता आज उस समय चला ज़ब चार्ज में लगे मोबाइल में गेम खेलते तेज आवाज के साथ उसमें विस्फोट हो गया। इससे मोबाइल का उपयोग कर रही सत्रह वर्षीय किशोरी के एक हाथ के पंजे के चीथड़े उड़ गए। वहीं, उसकी दोनों आंखें खून से लथपथ हो गई।
यह घटना शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हीया मे गुरुवार शाम को घटित हुई। घटना के बाद परिजनों द्वारा उसे घायल अवस्था में बाणसागर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार, देवलोंद थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हिया निवासी पंकज खैरवार की 17 वर्षीय पुत्री अपने घर मे मोबाइल चार्ज में लगाकर उसमें गेम खेल रही थी। इस दौरान अचानक तेज आवाज के साथ मोबाइल फट गया। इसकी चपेट में आने से किशोरी के हाथ के पंजे के चीथड़े उड़ गए। वहीं, विस्फोट के कारण उसकी दोनों आंखें खून से लथपथ हो गई। वर्तमान समय मोबाइल जहां जीवन की एक जरूरत बन चुकी है, वहीं कई बार थोड़ी सी असावधानी के कारण ऐसी घटनाओं से जिंदगी दांव में लग जाती है।
Tags
MP News