नवीन 33 के.व्ही.लाईन फीडर पर विद्युत प्रारंभ, बरतें सावधानी - Shivpuri



शिवपुरी - जिले के अंतर्गत नवीन 33 के.वी.लाईन मड़ीखेड़ा फीडर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है उक्त नवीन लाईन पर 33000 बोल्ट का करेंट बिना किसी अन्य सूचना के प्रारंभ किया जाएगा जिससे आसपास के निवासीगण, कृषक एवं अन्य सर्वसाधारण आवश्यक सावधानियाँ बरतें।

म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क.लिमि. के उपमहाप्रबंधक (एसटीसी) ने बताया कि 33 के.व्ही लाईन से ग्राम सरखड़पुर, फुर्तला, पोहा, बीएसएनएल टॉवर के पास मुबारकपुर, नरवर, करैरा रोड इत्यादि स्थानों के आसपास के निवासीगण, कृषक एवं अन्य सर्वसाधारण आवश्यक सावधानियाँ बरतें जिसमें नव-निर्मित लाईन के नीचे अपनी फसलों का खलियान, भूसा एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ न रखें। नव-निर्मित लाईन के नीचे स्वंय का अथवा जानवरों का स्थाई अथवा अस्थाई आवास न बनायें नव-निर्मित लाईन के पोल, स्टे तथा अन्य उपकरणों को नहीं छुएं एवं लाईन से छेडछाड़ न करें नव-निर्मित लाईन के पोल, स्टे आदि से अपने मवेशियों को नहीं बांधें तथा दूर रखें नव-निर्मित लाईन के नीचे एवं पोल के आस-पास वृक्ष न लगाए अन्यथा किसी भी घातक अथवा अघातक दुर्घटना (जनधन) तथा फसलों के आर्थिक नुकसान हेतु म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क.लिमि. जिम्मेदारी नहीं होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म