शिवपुरी - नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है यह शिविर 28 जून को ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम गोपालपुर, बांसखेड़ी, ब्लॉक पोहरी के ग्राम बागोदा, गाजीगढ़, ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम देवखेड़ा, ब्लॉक पिछोर के ग्राम बिरोली, ब्लॉक कोलारस के ग्राम अनंतपुर, ब्लॉक बदरवास के ग्राम टीलाकलां, ब्लॉक करैरा के ग्राम बांसगढ़ में आयोजित किए जाएगें।
Tags
Shivpuri