सेवानिवृत्ति पर उच्च श्रेणी शिक्षिका को दी भावभीनी बिदाई, मेरे लिए बच्चों का हित सर्वोपरि रहा - अनुराधा शर्मा - Shivpuri




शिवपुरी - विकासखंड शिवपुरी के आश्रम शाला सुभाषपुरा में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षिका श्रीमती अनुराधा शर्मा के 43 वर्ष की शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति पर होटल राधिका पैलेस में विदाई समारोह का आयोजन किया गया विदाई समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा व वंदना से हुआ बैठक की अध्यक्षता अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला प्रवक्ता महावीर मुदगल ने की अपने अनुभवों को साझा करते हुए सेवानिवृत शिक्षिका अनुराधा शर्मा ने बताया कि मेरे लिए सदैव बच्चों का हित सर्वोपरि रहा शिक्षा आजीविका चलाने के साथ - साथ समाज सेवा का सबसे अच्छा माध्यम है। 

अध्यक्षीय उद्बोधन में महावीर मुदगल ने बताया कि शिक्षा का प्रमुख आधार शिक्षक होता है शिक्षक न केवल विद्यार्थी का बल्कि राष्ट्र का निर्माता होता है इसलिए राष्ट्र के विकास में उसके भाभी नागरिकों का निर्माण करने में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा सेवानिवृत शिक्षिका श्रीमती अनुराधा शर्मा को सॉल श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से आदिम जाति कल्याण विभाग की श्रीमती अगाता मिंज, आर गहलोत पूर्व लेखपाल,माध्यमिक शिक्षिका श्रीमती हेमलता शर्मा, आर बाबू राजेंद्र मादल, सुरेश कुमार शर्मा, राधेश्याम शर्मा, माध्यमिक शिक्षिका वंदना शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक- शिक्षिका मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म