गुरूवार को इन ग्राम पंचायतों में लगेंगे आधार अपडेशन कैम्प - Shivpuri



शिवपुरी - नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है यह शिविर 20 जून को ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम लालगढ़, दबिया, ब्लॉक पोहरी के ग्राम जाखनोद, भिलोड़ी, ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम वंदा, ब्लॉक पिछोर के ग्राम पटसेरा, ब्लॉक नरवर के ग्राम सिलरा, ब्लॉक कोलारस के ग्राम लेवा, साखनोर, उन्हाई, ब्लॉक बदरवास के ग्राम दहेरदागणेश, ब्लॉक करैरा के ग्राम कुम्हरौआ में आयोजित किए जाएगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म