शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाली तहसील नरवर क्षेत्र की काली पहाड़ी के पास स्थित सिंध नदी के बीचों बीच स्थित शिवलिंग के 52 साल बाद भक्तो ने किए दर्शन इस जगह को कालादहा के नाम से जाना जाता है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कम वर्षा होने के चलते नरवर क्षेत्र की सिंध नदी में जल भराव का यह क्षेत्र वर्ष 1970 में सूख गया था उस समय यहां नदी के बीचों बीच मौजूद शिवलिंग की पूजा अर्चना के साथ जलाभिषेक किया गया था इस वर्ष भी कम वर्षा होने के कारण पानी सूखने के कारण प्राकृतिक रूप से बने श्रद्धालुओं द्वारा इस शिवलिंग के दर्शन 52 वर्षा बाद किए गए की पूजा अर्चना कर अभिषेक किया गया वैसे तो यहां बड़ी बड़ी पत्थर की चट्टान मौजूद हैं लेकिन इस पत्थर की आकृति प्राकृतिक रूप से शिवलिंग की तरह है इस लिए इस स्थान को ग्रामीण धार महादेव के नाम से पुकारते हैं।
Tags
Shivpuri