शिवपुरी-जिले के विकासखंड कोलारस के उप स्वास्थ्य केंद्र भड़ौता एवं विकासखंड करैरा के उप स्वास्थ्य केंद्र सिलानगर को राष्ट्रीय स्तर से एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है इस प्रकार जिले में तीन उप स्वास्थ्य केंद्र राष्ट्रीय स्तर पर मानकों पर खरे उतरे हैं इससे स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी में जिले का सम्मान बड़ा है जिला नोडल अधिकारी एनक्यूएएस डॉ संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों घोषित किए गए रिजल्ट में शिवपुरी जिले के दो उप स्वास्थ्य केन्द्र सिलानगर एवं भड़ौता ने सर्वाधिक अंक 94% एवं 93% प्राप्त किए हैं।
एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन हेतु जिला स्तर, राज्य स्तर के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर से दोनों उपस्वास्थ्य केन्द्र में सात सर्विसेज जैसे- उप स्वास्थ्य केंद्र की अधोसंरचना, संस्था पर हितग्राहियों हेतु दी जा रही सुविधाओं, संक्रमण नियंत्रण हेतु व्यवस्था, क्वालिटी एश्योरेंस टीम के द्वारा किए जा रहे सुधारात्मक प्रयास, उप स्वास्थ्य केंद्र पर दी जा रही 12 प्रकार की सुविधा (संचारी, असंचारी रोग निदान, टीकाकरण, मातृ स्वास्थ्य, मलेरिया नियंत्रण, मानसिक रोग नियंत्रण आदि) के अंतर्गत 50 से अधिक बिंदुओं पर मूल्यांकन परीक्षण दल एवं राष्ट्रीय संस्थान NHSRC के असेसर निशांत कुमार जायसवाल एवं डॉक्टर हेमलता सारस्वत के द्वारा सूक्ष्मता से किया गया उप स्वास्थ्य केंद्र सिलानगर एवं भड़ौता का असेसमेंट क्रमशः 21 मई एवं 22 मई 2024 को किया गया उक्त दोनों संस्थाओं को आगामी 5 सालों तक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदायगी हेतु तीन लाख से अधिक तक की प्रोत्साहन राशि भारत सरकार द्वारा प्रदाय की जाती रहेगी।
Tags
Shivpuri