चोरो के हौंसले बुलंद दिन दहाडे दिया चोरी की बारदात को अंजाम, मामला गुगवारा रोड़ कोलारस का - Kolaras



कोलारस - कोलारस के गुगवारा में स्थित बेल्डिंग की दुकान के सामने से मशीने व वोर्ड कार सबार चोरो द्वारा दिन दहाडे चोरी कर लिये गये जिसकी शिकायत प्रभात धाकड़ पुत्र रामस्वरूप धाकड़ द्वारा कोलारस पुलिस थाने में की जिस पर कोलारस पुलिस द्वारा आवेदन लेकर जांच प्रारम्भ कर दी है। 

गोपाल धाकड़, वीरेन्द्र धाकड़ द्वारा प्रेस को जानकारी देते हुये बताया कि - कोलारस पुलिस द्वारा हमसे आवेदन लेकर रख लिया और बोला जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जायेगी जिसमें दो दिन बीत जाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई और न ही हमारा सामान हम बापिस दिलाया गया है।

आवेदन के अनुसार - भूमि एवं मकान व बैल्डिंग की दुकान ग्राम गुगवारा राई रोड़ कोलारस में भूमि के रास्ते को लेकर श्रीमान न्यायालय जे.एम.एफ.सी. कोलारस में प्रकरण प्रचलित है जिसकी पेशी दिनांक 05.07.2024 को थी न्यायालय में उपस्थित होने हेतु मैं न्यायालय कोलारस में गया हुआ था इसी का फायदा उठा कर राकेश किरार, अशोक पुत्र भागचंद जाति किरार, रामविलास पुत्र गोपाल जाति किरार, प्रदीप पुत्र रामस्वरूप जाति यादव, राजकुमार पुत्र मन्नू किरार, अतर सिंह पुत्र विजय सिंह राजपूत एक कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 07सी.ई.1717 से आये और उक्त भूमि के विवादित होने के सम्बंध में एक बोर्ड लोहे का उक्त विवादि रास्ते पर लगा हुआ था एवं मेरी बल्डिंग की दुकान में रखी बैल्डिंग की मशीन, ग्रांडर, कटर मशीन, एवं अन्य कीमती सामान अपनी उक्त कार में डाल कर दिनांक 05.07.2024 को चोरी से लेकर चले गये मेरे घर पर महिलायें थी उन्होने जब देखा तब उक्त सभी सामान वह कार में डाल कर ले जाने लगे और उन्होने उन्हे आबाज भी दी लेकिन उन्होने एक नही सुनी और गाड़ी तेजी से चला कर भाग गये।

जिस पर आवेदकों द्वारा कोलारस पुलिस से न्याय एवं चोरो के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म