कोलारस नगर परिषद कर्मचारी जगन्नाथ की धर्मपत्नि का दुःखद निधन, अंतिम संस्कार रविवार को - Kolaras



कोलारस - जगन्नाथ रजक की धर्मपत्नी एवं वीरू, दीपक और हनीम की ताई अरविंद रजक की मामी का 06 जुलाई शनिवार को इलाज के दौरान 4 बजे देहांत हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा भड़ौता मार्ग स्थित मुक्तिधाम पर सुबह 9 बजे रविवार 07 जुलाई को निज निवास से निकलेगी।

दुःखद निधन पर लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है शोक व्यक्त करने वालों में - रविन्द्र शिवहरे, ब्रजकिशोर शिवहरे, रोहित बंसल, बलवीर निवौरिया, राजू भार्गव, भानू जाट, राम सडैया, राहुल जैन, विकास कुशवाह, संदीप चंदेल, रामबाबू रजक, पप्पू शर्मा, प्रदीप खैमरिया, भगवान पाराशर, सागर सडैया, प्रिया जाट, श्रीमति जूली शर्मा, अर्पित जैन, शुभम शिवहरे, पवन चंदेल सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म