कोलारस- कोलारस एसडीएम एवं तहसील कार्यालय प्रांगण में खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण की तैयारियां जारी है इस क्रम में कोलारस एसडीएम वृजेन्द्र यादव द्वारा बुधवार को पौधा रोपण से पूर्व जेसीबी के द्वारा गड्डे खुदवाने का कार्य स्वयं खड़े होकर कराया साथ ही तहसील प्रांगण के सामने बिना बॉन्ड्री की भूमि को तार फैंसिंग कर पैक किया जायेगा उसके उपरांत वारिश के बीच कोलारस विधायक महेन्द्र यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में जल्द वृक्षा रोपण का कार्य सम्पन्न कराने की जानकारी कोलारस एसडीएम वृजेन्द्र यादव द्वारा हमारे सम्बाददाता को दी गई।
Tags
Kolaras