किसान का आरोप - कृषि विभाग की मिली भगत से मां शाकम्बरी ट्रेडर्स संचालक द्वारा बेची जा रही नकली कीटनाश्क दवा - Kolaras


कोलारस - कोलारस नगर के एवी रोड़ बिन्दल मार्केट में संचालित मां शाकम्बरी कीटनाशक दवा विक्रेता से किसान नीरज गोस्वामी निवासी पचावला द्वारा दिनांक 17.07.2024 को मक्का की सफल में कचड़े की दवाई तथा इल्ली की दवाई खरीदी गई जिसकी मां शाकम्बरी कीटनाशक दवा विक्रेता द्वारा गारंटी की दवाई और कम्पनी की दवाई बोल कर दी गई जिसका उपयोग करने के बाद किसान को पता चला की वह नकली दवा है इस कारण दवा का मक्का की सफल में कचडें पर कोई असर नहीं हुआ।

क्रेता नीरज गोस्वामी का आरोप है कि - कोलारस में स्थित मां शाकम्बरी कीटनाश्क दवा विक्रेता द्वारा मुझ गरीब किसान के साथ धोका देकर नकली कीटनाश्क दवा एवं फर्जी कम्पनी की दवा जोकि मेहगे दामों में दी गई इस बारे में जब मेरे द्वारा दुकान संचालक से बात की गई तो उसके द्वारा बोला गया कि कृषि विभाग वाले मेरे यहा घर बैठने आते है वह मेरी क्या जांच करेंगे तूझे दिखाई दे जहा जा और मेरी शिकायत कर।


दवा व खर्च - टोरी कम्पनी तथा स्ट्राई कम्पनी का पाउडर दिया जिसकी कीमत 4800/-रू तथा दवा को खेत में छिडकाव कराने की राशि करीब 5000/-रू कुल मिलाकर कोलारस नगर में संचालित मां शाकम्बरी कीटनाश्क दवा विक्रेता अपने आप को दबंग बता रहा है। 


किसान नीरज गोस्वामी का कहना है - मां शाकम्बरी कीटनाश्क दवा - बीज विक्रेता असली दवा एवं बीज की बोलकर नकली दवा देने का अवैध धंदा करता है मेरे सभी किसान भाईयों से निवेदन है कि टोरी कम्पनी की तथा मां शाकम्बरी कीटनाश्क दवा एवं बीज विक्रेता से दवा एवं बीज न खरीदे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म