शिक्षक विहीन शालाओं में नियुक्त किए गए शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर होगी कार्यवाही - Shivpuri



शिवपुरी - जिले समस्त विकासखण्डों में शिक्षक विहीन शालाओं में समीपस्थ स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य करने की व्यवस्था की गई है। व्यवस्था स्वरूप पदस्थ शिक्षक संबंधित स्कूल नहीं जा रहे हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षक विहीन शालाओं में शिक्षकों की पदस्थापना न होने से समीपस्थ स्कूल में पदस्थ शिक्षकों से शैक्षणिक व्यवस्था अंतर्गत शैक्षणिक कार्य करने हेतु व्यवस्था की गई है। उक्त संबंध में समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों से प्रमाणीकरण भी प्राप्त किये गये हैं। जिसके तहत कोई भी शिक्षक विहीन शाला शिक्षकों के अभाव में बंद नहीं है। जिन शिक्षक विहीन शालाओं में शिक्षकों की व्यवस्था की गई है, यदि वह शिक्षक व्यवस्था स्वरूप स्कूल नहीं जा रहे हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म