आदिवासी महिलाओं ने बताया जीतने के बाद नहीं सुनते सरपंच-विधायक, 10 साल से रह रहे बिना लाइट, आज भी है आवास-पानी की सुविधा से है बंचित - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले से आ रही है जहां आज आदिवासी महिलओं द्वारा बताया गया है कि वह 10 साल से बिना लाइट के अपना जीवन गुजर बसर कर रही है. शासन की किसी भी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है चाहे वह सरकारी आवास योजना हो या लाइट हो या नल की योजना हो किसी भी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है. सरपंच सेक्रेटरी से जब इस बारे में बात करते हैं तो वह सुनते नहीं है और चुनाव के समय तो वोट मांगने आ जाते हैं. उसके बाद भूल जाते हैं. आदिवासी महिला ने बताया कि 60 घर सहरिया आदिवासियों के है और उन्हें कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है. रेंज की जमीन होने के मामले में जब उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि दूसरे लोग उस जमीन को जोत रहे हैं और डीपी रखी है और हमारे लिए ही रेंज की जमीन है हमें भी लाभ मिलना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म