सगार शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले से मिल रही है जहां कॉलोनीवारिसयों का आरोप है कि उन्होंने वार्ड नंबर 12 ठाकुर बाबा कॉलोनी मनियर में प्लॉट लिया था और मकान निर्माण भी कराया है लेकिन कमल लाल धाकड़, करन धाकड़, सूरज धाकड़, फेरन धाकड़, धर्मवीर धाकड़ और बल्लू का जमीनी विवाद आपस में चल रहा है. जिसके चलते 11 अगस्त को फेरना धाकड़ जेसीबी लेकर आया और 25 फुट के मेन रास्ते के बीच में तीन से चार फीट चौड़ा गड्डा और 4 फीट गहरा गड्डा खोद दिया. जिसके कारण स्कूल की बस नहीं आ पा रही है और हम कॉलोनीबासी आने-जाने में परेशानी का सामना कर रहे हैं. जिसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई थी. तो कोतवाली थाना प्रभारी के कहने पर2 फुट का गड्डा तो उसने भर दिया. लेकिन पूरा नहीं भरा जिसके चलते मोटरसाइकिल भी नहीं निकल पा रही है. जिसके चलते लाइट, खम्बे और ट्रांसफार्मर की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है. रास्ते को सही किया जाए तो यह सब सुविधा हमें मिल सकेगी. कॉलोनी जिन्होंने काटी है मोनू सेठ, अशोक सक्सेना और स्वरूपचंद्र जैन लाइट की व्यवस्था करने के लिए तैयार है लेकिन फेरना मना कर रहा है फेरन धाकड़ को तैयार कर हमारी लाइट की व्यवस्था कराई जाए. जिससे हमारी लाइट की समस्या का निराकरण हो सके।
जमीनी विवाद के बीच पिस रहा आम रास्ता, कॉलोनीवासियों ने जनसुनवाई में प्रस्तुत किया आवेदन - Shivpuri
byHarish Bhargav
-
Tags
Shivpuri