11 केव्‍ही के जमीन पर झूलते तारों में झुलसा युवक मौके पर ही मौत - Badarwas



बदरवास - शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गरगटू में घास लेने गए युवक की तारों की चपेट में आने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र के गरगटू गांव में घास लेने गए युवक की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई ग्राम बारई निवासी विष्णु पुत्र ग्यारसा कुशवाह घास लेने गया था. इसी दौरान जो 11 के व्‍ही के तार नीचे जमीन से लगे हुए थे उक्त तारों से टकरा गया और घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है अभी मृतक को पीएम हेतु बदरवास लाया गया है और जांच का आश्वाशन परिजनों को दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म