शिवम पाण्डेय शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग में रेंजर अनुराग तिवारी के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है वन विभाग द्वारा अवैध उत्खनन के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही मुखबिर की सूचना मिलने पर रेंजर पिछोर श्री अनुराग तिवारी के निर्देशानुसार मुखबिर के बताए गए सूचना के आधार पर सबरेंज खनियांधाना की आरएफ 321 से बीट मोटा से मिट्टी से 2 घन मीटर अवैध उत्खनन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली पकडे मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया । जिसे मौका स्थल से जप्त कर सबरेंज खनियांधाना लाकर रखा गया अज्ञात आरोपी के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण कायम किया गया। ट्रैक्टर पुराना महिन्द्रा ट्राली जप्ती कार्यवाही में डिप्टी रेंजर खनियांधाना रवि शंकर पटैरिया के साथ रूद्र पुरोहित प्रशांत दांगी आदि की अहम भूमिका रही।
Tags
Shivpuri