बदरवास - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले बदरवास परियोजना महिला एवं बाल विकास अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के तहत शनिवार को एक पेड़ मां के नाम थीम को ध्यान में रखते हुए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधि के रूप में महिला बाल विकास सभापति, रामपुरी सरपंच रवि खटीक, वार्ड क्रमांक 6 के वार्ड पार्षद संजीव जाट सहित सुपरवाइजर श्रीमती रजनी, श्रीमती अनीता राजपूत, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रफुल्ल सोनी, कंप्यूटर ऑपरेटर जीतू ओझा एवं क्षेत्र की महिला कार्यकर्ताऐं उपस्थिति रही।
कार्यकम शासन की योजना के तहत जिला कार्यकम अधिकारी देवेन्द्र सुन्दरिया के निर्देशन में परियोजना अधिकारी नीरज गुर्जर के आदेश अनुसार समस्त आई.सी.डी.एस. बदाबास के आठों सैक्टर में माँ के नाम पेड़ लगाने का कार्यक्रम सम्पन्न किया।
Tags
Badarwas