सागर शर्मा शिवपुरी - नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है यह शिविर जिले के आदर्श ग्रामों एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएगें।
अब 2 सितंबर को आधार शिविर ब्लॉक पोहरी के ग्राम महलौनी, भैंसरावन, ठेवला, ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम पचरई, गूडर, जालमपुर, तेरई, पनिहारा, घर्रौली, ब्लॉक पिछोर के ग्राम तिजारपुर, नंद, पुनावली, केमखेड़ा, ब्लॉक नरवर के ग्राम देओरा, बरखाडी, नानकपुर, ब्लॉक कोलारस के ग्राम पडोरासड़क, इमलिया, ब्लॉक बदरवास के ग्राम विजयपुर, बूढ़ाडोंगर, अकोदा, लोकसेवा केन्द्र बदरवास, ब्लॉक करैरा के ग्राम उडवाहा, मूंगावली, सिल्लारपुर, रसोई, अलगी, ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम बड़ागांव, इंदरगढ़ में आयोजित किए जाएगें।
Tags
Shivpuri