हेमाद्रि संकल्प के साथ तुमैन-अशोक नगर में हुआ श्रावणी उपाकर्म - Ashok Nagar

यजुर्वेद की माध्यांदिनि शाखा की परंपरा से सविधि सम्पन्न हुआ श्रावणी उपाकर्म

अशोकनगर - श्रावण मास की पूर्णिमा के अवसर पर परंपरा अनुसार यजुर्वेदीय ब्राह्मणों द्वारा प्राचीन नगरी तुंबन में सलिला त्रिवेणी के तट पर उज्जैन से आए आचार्य पँ. रामचंद्र नायक जी के नेतृत्व में श्रावणी उपाकर्म एवं संस्कृत दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर समस्त ब्राह्मणों द्वारा दशविधि स्नान, हेमाद्रि संकल्प,सहित वेदोक्त परंपरानुसार सप्तर्षि पूजन यज्ञोपवीत पूजन, हवन, जप एवं ऋषि तर्पण इत्यादि सविधि संपन्न किया गया इस अवसर पर समस्त उपस्थित जनों द्वारा त्रिवेणी नदी में स्नानादि कर एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधते हुए रक्षाबंधन की बधाई दी तथा संस्कृत दिवस के अवसर पर मंगलाचरण करते हुए विश्व के कल्याण की कामना की।

इस अवसर पर यजुर्वेद की माध्यांदिनि शाखा परंपरा के वाहक विप्रजन उपस्थित रहे -
इनमें आचार्य रामचंद्र, दुर्गेश जी शर्मा, राम शास्त्रीस सावन, अशोक शास्त्री, अतुल भार्गव, ध्रुव महाराज, गौतम रामानुज दास, गोलू शर्मा, रामकुमार शर्मा (रामायणी), कमलेश शर्मा (तूमैन),  हेमन्त शर्मा, हर्ष चौवे सहित विप्रजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म