कोलारस - माह अगस्त मे रक्षा बन्धन से पन्द्रह दिन पहले से मंदिरों पर झूलों की तैयारिया प्रारम्भ हो गई थी कुछ मंदिरो पर ग्यारस से पाच दिन पहले एवं वडे मंदिरों पर ग्यारस से झूलों में भगवान को ब्राजमान कर झूले में झुलाया जाता है एवं श्रावण के गीत' महाकाल शिवशंकर के भजन' गाए जाते है जिनमें मुख्य रूप धर्मशाला हनुमान मंदिर' राम मंदिर खारा कुआ ' गोपाल जी मंदिर' पंसारी मंदिर ,कल्याण जी मंदिर . पंसारी मंदिर सदर बाजार एव लक्ष्मी नारायण मंदिर' सत्य नारायण मंदिर पर झूले में भगवान को झुलाया जाता है।
इस पावन रक्षा बन्धन के पर्व पर भजन मण्डली - में भजन गायक एवं सुन्दर पद गाते है जिन सुनकर भक्तजन मन मुग्ध हो जाते है भक्तजनों पर एवं भजन मण्डली पर फूल वर्षाए जाते है कोलारस में एक माह मिनि वृन्द्रावन लगता है यहाँ दूरदराज के भक्तजन दर्शन करने के लिए आते है ग्यारस के दिन से मंदिरों पर भारी संख्या भक्तजनों की भीड़ एवं राधे राधे ॐ नमों शिवाय, श्रीमन् नारायण की गूँज चारों ओर सुनाई देती है विधायक महेद्र यादव ने राममंदिर पर संगीतमयः भजनो को सुना यादव के साथ भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ओ०पी० भार्गव पार्षद भानुजा ट भाजपा नेता सुनील गौड ' गोलू गौड धर्मेन्द्र इमालवदी मोहित साथ थे ।