कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत में चल रही मनमानी की परतें एक - एक कर खुलकर सामने आ रही है कोलारस जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष आशा देवी यादव द्वारा जहां पूर्व में 16 प्रतिशत कमीशन जनपद पंचायत द्वारा पंचायतों से अवैध बसूली करने के आरोप लगाये उसके बाद सचिव एवं रोजगार सहायकों से वेतन का भुगतान करने के नाम पर प्रत्येक कर्मचारी से एक हजार रू. अवैध वसूलने का आरोप लगाया गया इसी क्रम में जनपद उपाध्यक्ष आशा देवी यादव ने शुक्रवार को दिये गये अपने बयानों में कहा कि कोलारस जनपद पंचायत के सीईओं 25 जनपद सदस्यों से उपस्थिति के नाम पर रजिस्टर में हस्ताक्षर करा लिये गये और जनपद पंचायत को मिलने वाला करीब 80 लाख का फंड सभी सदस्यों को बांटने की जगह कुछ सदस्यों को ही बांटने का गम्भीर आरोप लगाया है जिसको लेकर वह जिला पंचायत सीईओं से लेकर कलेक्टर को मामले की जानकारी दे चुकी है और जल्द पंचायत मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री को भी उक्त मामले से अवगत कराने की बात कह रही है।
कोलारस जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमति आशा देवी यादव द्वारा कोलारस जनपद पंचायत में चल रही कमीशन खोरी से लेकर मनमानी को लेकर एक-एक कर मामले उजागर किये जा रहे है इसी क्रम में शुक्रवार को कोलारस जनपद उपाध्यक्ष ने कोलारस जनपद पंचायत के अधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगाते हुये मीडिया को दिये अपने बयानों में बताया कि कोलारस जनपद पंचायत में 15वें वित के फंड वितरण में कोलारस जनपद पंचायत के अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे है कोलारस जनपद पंचायत में अध्यक्ष - उपाध्यक्ष सहित कुल 25 सदस्य आते है जिन्हें शासन से मिलने वाला तीसरी बार का बजट सामान्य रूप से बांटने के लिये कोलारस जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष लडाई लड़ रही है इसी फंड बटवारे को लेकर उपाध्यक्ष यादव ने कहा कि पांच वर्ष में कुल पांच बार फंड मिलता है जिसमें से दो बार का फंड बटवारा पूर्व में मनमानी की भेंट चड़ चुका है तीसरे बार का फंड आना है जिसमें सभी सदस्यों को सामान रूप से फंड का बटवारा होना चाहिये इसको लेकर उपाध्यक्ष यादव ने कहा कि कोलारस जनपद पंचायत के अधिकारी 80 लाख रू. की राशि का बटवारा अवैध रूप से करने की तैयारी में जुटे हुये है भला यदि चिंहित सदस्यों को ही फंड का बटवारा कर दिया गया तो शेष सदस्य अपने वार्ड की पंचायतों में विकास कार्य भला कैसे करा पायेंगे वह भी जनता से विकास के नाम पर बोट लेकर जनपद सदस्य बने है कोलारस जनपद पंचायत के 25 सदस्यों में से केवल 17 सदस्यों के नाम पर ही बजट वटवारे की तैयारी की जा रही है कोलारस जनपद पंचायत में अधिकांश महिला सदस्य है उनके साथ भेदभाव एवं मनमानी कोलारस जनपद पंचायत के अधिकारी कर रहे है जिसको लेकर कोलारस जनपद उपाध्यक्ष एवं सदस्य जिला पंचायत सीईओं से लेकर कलेक्टर को भी उक्त जनपद पंचायत में चल रहे मनमाने कार्यो को लेकर पूर्व में भी अवगत करा चुकी है और शेष सदस्यों के साथ अधिकारियों से लेकर मंत्री महोदय को भी कोलारस जनपद पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कमीशन खोरी से लेकर बजट बटवारे में मनमानी करने की शिकायत जल्द समय लेकर नाराज चल रहे सदस्यों के साथ कोलारस जनपद पंचायत उपाध्यक्ष यादव करेंगी।