वर्षो के दिनों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखे - गोयल
विश्व आदिवासी दिवस का मुख्य उद्देश्य आदिवासियों के अधिकारो के संरक्षण को जागृत करना - भार्गव
कोलारस - कोलारस एसडीएम एवं रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष अनुप श्रीवास्तव के निर्देशन में रेडक्रास सचिव वी० के ० गोयल सदस्य ओ०पी० भार्गव सुनील कुमार गुप्ता प्रिया गोयल ने पडोरा टाल आदिवासी कालौनी जाकर विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी जीवनलाल 80 वर्ष ' रामनिवास आदिवासी ' मुकेश आदिवासी श्रीमति परोवाई आदिवासी ' शीला आदिवासी इमरती आदिवासी मुतिया आदिवासी को शाल मा ला पहनाकर आदिवासी दिवस पर सम्मान किया एव युवा बच्चो , बुजुर्गी महिलाओं को फल वितरित किए । विश्व आदिवासी दिवस पर रेड क्रास संचिव वी० के० गोयल ने वर्षो के दिनों में घड़ो में भरे पानी को प्रतिदिन भरने की समझाया एवं कालौनी को चारों ओर सफाई रखने की बात क हॉ । रेडकास सदस्य ओ ० पी० भार्गव ने कहाँ विश्व आदिवासी दिवस आदिवासियों के अधिकारों को बढावा देना उनकी सुरिक्षा करना है । आदिवासी समुदाय सदियों से सामाजिक , आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना कर रहा है उनके अधिकारों के लिए काम करने का संकल्प लेते है । यह दिवस आदिवासियों की संस्कृति और सभ्यता को सशक्त बनाने के लिए मनाया जाता है ।