सागर शर्मा कोलारस - कोलारस के खटीक मोहल्ला के रहने वाला राजू खटीक उम्र 41 साल अपने बेटे छोटू उम्र 18 साल के साथ बाइक पर सवार होकर बैराड़ होते हुए विजयपुर के छिमछिमा मंदिर के पास से किसी जानवरों से संबंधित काम के लिए जा रहे थे।
फोरलेन हाईवे पर ककरवाया चौराहा के पास ट्रक ने बाइक सबार राजू को रौंद दिया था हादसे में राजू खटीक के सिर के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया था जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी वहीं छोटू इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Tags
Kolaras