सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र की है जहा 35 वर्षीय आनंद पुत्र मनीराम लोधी अपने दो साथी बलराम पुत्र पर्वत सिंह लोधी उम्र 34 साल और राजेंद्र पुत्र नारायणजी लोधी उम्र 40 साल के साथ उमरी गांव रहने वाले अपने मामा के घर आज 11 बजे बाइक पर सवार होकर निकला था बुधवार दोपहर तीनों बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव सिरसौद के लिए रवाना हुए इसी दौरान उनकी बाइक उमरी गांव के बाहर पटेरिया मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने के बाद खंभे से टकरा गई थी घटना में आनंद लोधी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी सूचना के बाद तीनों को मनपुरा के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था यहां डॉक्टर ने आनंद लोधी को मृत घोषित कर गंभीर घायल बलराम लोधी और राजेंद्र लोधी को तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया था राजेंद्र लोधी जिला अस्पताल पहुंचा ही था लेकिन उपचार शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बलराम लोधी के पैर फ्रैक्चर हुए हैं।
बलराम दिव्यांग है भौंती थाना प्रभारी गीतेश शर्मा ने बताया कि इस दुर्घटना में आनंद लोधी और राजेंद्र लोधी की मौत हुई है घायल बलराम लोधी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है घटना किन कारणों से घटित हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है,यहा गौर करने वाली बात है युवको की बाइक खंभे से टकरा गई जिससे उनके सिर फट गए।