मंगलवार दोपहर तक श्रीगणेश प्रतिमा विसर्जन, दोपहर उपरांत कनागत प्रारम्भ होने के साथ 16 दिवसीय तर्पण प्रारम्भ - Kolaras



कोलारस - निर्णय सागर पंचाग मत अनुसार मंगलवार की दोपहर 11ः45 बजे तक चतुर्दसी तिथि है उसके उपरांत पूर्णिमा का प्रवेश हो जायेगा वैष्णव सम्प्रदाय के लोग मंगलवार की दोपहर 11ः45 बजे से पूर्व अन्नत चतुर्दसी की पूजा के साथ श्रीगणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन कर सकते है साथ ही वृत की पूर्णिमा भी मंगलवार को ही रहेगी इसके साथ ही पित्रों को तर्पण करने वाले लोग 16 दिवसीय पित्र पक्ष दोपहर 11ः45 बजे के उपरांत प्रारम्भ हो जायेगा लोग दोपहर 12 बजे के आस पास तर्पण एवं पित्रों के निमित भोग एवं श्राद्ध-पटा भी कर सकते है कुल मिलाकर मंगलवार को चतुर्दसी दोपहर तक उसके बाद पूर्णिमा तिथि का आगमन होने के कारण 16 दिवसीय पित्र पक्ष मंगलवार 17 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 02 अक्टूबर तक जारी रहेंगे उसके उपरांत 03 अक्टूबर से नवरात्रि के साथ 09 दिनों तक मां दुर्गा के 09 रूपों की पूजा प्रारम्भ होगी। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म