अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष घूमन सिंह का दुःखद निधन, अस्थि संचय बुधवार को - Kolaras


कोलारस - कोलारस अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष घूमन सिंह दांगी का सोमवार की सुबह कोलारस में मॉनिंग बॉक के दौरान हार्ड अटैक आने से दुःखद निधन हो गया करीब 51 वर्ष की अल्प आयु में अभिभाषक दांगी अपने परिजनों को छोड़कर चले गये जिससे उनके परिजनों से लेकर अभिभाषकों एवं शुभचिंतकों को उनके निधन की खबर से घहरा सदमा लगा अभिभाषक दांगी के अस्थि संचय का कार्यक्रम उनके पैत्रिक ग्राम चकरा में बुधवार की सुबह 8-9 बजे के करीब अस्थि संचय का कार्यक्रम रखा गया है।


अभिभाषक घुमन सिंह दांगी के दुखद निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में घनश्याम पाठक, धर्मेन्द्र चतुर्वदी, शंकर लाल रावत, मनीष दरवारी, अजय रावत, संतोष गौड़, देवेन्द्र शर्मा, जसवीर सिंह, सर्जन पठान, किशन सिंह यादव, मोहन अग्रवाल, सुनील विजरौनी वाले, रामबाबू शिवहरे, हरीश भार्गव, राहुल शर्मा, राजकुमार भार्गव, राजेश भार्गव, आकाश वर्मा, मनीष गौड़, सौरभ श्रीवास्तव, अमन खैमरिया, रोहित वैष्णव, विशोक व्यास, शीलकुमार यादव, देवेन्द्र शर्मा, चंदन सिंह धाकड़ सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है। 






Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म