यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 25 वाहन चालकों पर की गई चालानी कार्यवाही - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राठौड के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस शिवपुरी द्वारा यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। 

बता दे कि इसी क्रम में शुक्रवार को वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये गये 25 वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं मे चालानी कार्यवाही कर 14,000/- रुपये की शमन शुल्क राशि अधिरोपित कि गई है। 

चालानी कार्यवाही में 01 प्रतिबंधित क्षेत्र (नो एन्ट्री) में पाये गये भारी वाहन तथा शहर मे यातायात व्यवस्था बाधित करने वाले वाहनों को क्रेन मशीन के द्वारा टॉ कर नो पार्किंग की धारा के तहत भी चालानी कार्यवाही की गई है।   

आमजन में यातायात नियमों का पालन करनें की समझ विकसित करने व सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही शिवपुरी यातायात द्वारा निरन्तर जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म