पुलिस ने 25 दिन में गुम महिला को खोजकर पति को सौंपा, उत्तर प्रदेश में मिली महिला - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले थाना करैरा पुलिस ने 25 दिन बाद गुम महिला मनीषा जाटव को उसके पति को सुपुर्द कर दिया मनीषा 750 किलोमीटर दूर रोबर्ट गंज (सोनभद्र), उत्तर प्रदेश में मिली, इस मिशन के तहत करैरा पुलिस की टीम जो थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई के नेतृत्व में थी मनीषा को खोजने के लिए कड़ी मेहनत की टीम में एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक दुर्गा चरण शर्मा और एनआरएस गीता शामिल थे।

इनकी रही महत्‍वपूर्ण भूमिका - 

थाना बभनी, रोबर्ट गंज की पुलिस ने भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया टीआई सदानंद राय, प्रधान आरक्षक भरत यादव, प्रदीप कुमार सिंह, आरक्षक सुधीर कुमार सिंह और महिला आरक्षक मिथलेश पाल ने मिलकर गुमशुदा युवती को सफलतापूर्वक खोजने में मदद की इस कार्रवाई ने न केवल युवती के परिवार को राहत दी, बल्कि पुलिस के समर्पण और तत्परता की एक सकारात्मक मिसाल भी पेश की है..!

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म