शिवपुरी - हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम 2013 के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय सतर्कता समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष के रूप में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी रहेंगे।
समिति के सदस्य के रूप में विधायक करैरा तथा जिले से चयनित समस्त अनुसूचित जाति के विधानसभा सदस्य रमेश खटीक, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा जिले के नगरपालिका/नगर परिषद के समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, स्टेशन प्रबंधक, सामाजिक कार्यकर्ता या सफाईकर्मी समुदाय से संबंधित प्रतिनिधि जिनमें न.पा. शिवपुरी के प्रकाश वाल्मीक, रेखा राकेश वाल्मीक, न.प. बदरवास से ममता विजय वाल्मीक एवं न.प. कोलारस संजीव पवार, लीड बैंक अधिकारी संजय जैन रहेंगे। जबकि सदस्य सचिव के रूप में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक राजेन्द्र जाटव रहेंगे।