ज्ञापन में क्रमोन्नति, सातवे वेतनमान की पांचवी किश्त भुगतान, नवीन मिडिल हाई स्कूल खोलने की है मांग
बदरवास - शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षक संयुक्त मोर्चा द्वारा एक ज्ञापन कोलारस विधायक महेंद्रसिंह यादव को सौंपा गया तथा ज्ञापन में उल्लेखित बिंदुओं के शीघ्र निराकरण की मांग की गई है।
शिक्षक संयुक्त मोर्चा द्वारा कोलारस विधायक महेंद्रसिंह यादव को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि बदरवास विकासखंड में पदस्थ शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं और मांगें लंबित हैं जिनमें बदरवास विकासखंड के शिक्षकों को अभी तक सातवे वेतनमान की पांचवी किश्त का भुगतान नहीं किया गया है जिसका भुगतान शीघ्र किया जाए प्राथमिक शिक्षकों की प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति के आदेश अभी तक नहीं हुए जिनके आदेश जारी करने सहित माध्यमिक शिक्षकों की प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति से वंचित शेष माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी करने, सातवे वेतनमान की चौथी किस्त के एरियर से वंचित शिक्षकों को उनका भुगतान करने, विकासखंड के डीए एरियर से वंचित शिक्षकों का एरियर देने सहित कई अन्य लंबित भुगतान करने, बदरवास नगर में एक नवीन मिडिल स्कूल और हाई स्कूल की आवश्यकता हैं इसलिए प्राथमिक विद्यालय वार्ड क्रमांक 7 का उन्नयन मिडिल स्कूल और हाई स्कूल में किया जाए विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपे ज्ञापन में उल्लेख कर शहर निराकरण करवाए जाने की मांग की है विधायक को ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।