सागर शर्मा शिवपुरी - भूदान दिवस से विश्व शांति दिवस तक पदयात्रा एकता परिषद द्वारा किया जा रहा है विनोबा भावे जी का भूदान आंदोलन विनोबा भावे, जो एक प्रसिद्ध गांधीवादी नेता थे, ने भूदान आंदोलन की शुरुआत की थी। इस आंदोलन का उद्देश्य भूमि के पुनर्वितरण के माध्यम से सामाजिक न्याय और शांति स्थापित करना था यह पदयात्रा शिवपुरी जिले में 11 सितम्बर 2024 से 21 सितंबर 2024 को शिवपुरी मुख्यालय पर विराम होगी आज ग्राम नानकपुर से पदयात्रा प्रारंभ हुई प्रारंभ में गांव वालों की जनसमस्याओं को एकत्रित किया गया जिसे 21 सितंबर को ज्ञापन के माध्यम से दिया जाएगा।
यात्रा में वन अधिकार समिति के सदस्य एवं ग्रामीण मुखिया और श्रीमती हक्की बाई आदिवासी, जिला समन्वयक अनिल उत्साही एकता परिषद कार्यकर्ता संध्या आदिवासी कार्यकर्ता गिर्राज साहू उपस्थित रहे।
Tags
Shivpuri