सशक्त एवं स्वास्थ्य राष्ट्र निर्माण की दिशा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बढ़ाया कदम
देवेन्द्र शर्मा बदरवास - महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नगर पंचायत बदरवास में 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत चलने वाले अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल बिकास देवेंद्र सुंदरियाल, परियोजना अधिकारी नीरज गुर्जर, सभापति सोनू जाट तथा समस्त सेक्टर सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में राष्ट्रीय पोषण माह जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत बदरवास के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 7 में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में बदरवास परियोजना के अंतर्गत आने वाले विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, महिलाएं, बच्चे उपस्थित रहे कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने तथा पोषण आहार प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों एवं महिलाओं को किस भोजन और आहार से उन्हें विटामिन हासिल होगी इसकी जानकारी प्रदान की गई जिससे कि समाज की हर महिला और बच्चे शारीरिक रूप से स्वस्थ और प्रसन्न रहें और समाज का विकास सुनिश्चित हो सके एक सशक्त एवं स्वास्थ्य राष्ट्र निर्माण की दिशा में आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं ने कदम बढ़ाते हुए महिलाओं को सशक्त बनाने और स्वस्थ बनाने की दिशा में इस अभियान के माध्यम से कार्य प्रारंभ किया गया है इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती वाहिदा खान, शिक्षा विभाग से प्रमोद गोयल प्रधान अध्यापक, हरपाल सिंह शिक्षक, प्रेस क्लब अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास्तव, पर्यवेक्षक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, परियोजना समन्वयक प्रफुल्ल सोनी, पोषण माह अभियान समन्वयक जितेंद्र ओझा आदि मौजूद रहे।