कोलारस - कोलारस नगर परिषद के उपाध्यक्ष रोहित बंसल जोकि काफी लम्बे समय से कोलारस नगर परिषद में चल रहे कार्यो से नाराज चल रहे थे काफी लम्बे समय से उपाध्यक्ष बंसल नगर परिषद में भी नहीं पहुंच रहे थे उपाध्यक्ष बंसल स्वयं के वार्ड से लेकर अपने पिता जी के वार्ड वासियों की समस्याओं को हल कराने में भी काफी परेशानी महसूस कर रहे थे नगर परिषद में उपाध्यक्ष का पद प्राप्त करने के बाद भी उपेक्षा के शिकार बंसल काफी दिनों से मन मारकर अपनी दुकान संचालित कर रहे थे शुक्रवार की दोपहर जब कोलारस विधायक महेन्द्र यादव कोलारस रेस्ट हाउस पर अधिकारियों के साथ जन सुनवाई के लिये आये हुये थे उस दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष बंसल ने अपने मन की पीड़ा विधायक के समक्ष रखी।
शुक्रवार की दोपहर जब कोलारस विधायक महेन्द्र यादव जनसुनवाई के लिये कोलारस के रेस्ट हाउस पर आये हुये थे उस दौरान जन सुनवाई में कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्वत, तहसीलदार सचिन भार्गव, सीएमओ संजय श्रीवास्तव, डॉ. विवेक शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी एवं भाजपा नेता जनसुनवाई के दौरान मौजूद थे वहां उपस्थित हमारे संवाददाता के कैमरे के सामने जब कोलारस नगर परिषद उपाध्यक्ष रोहित बंसल ने 15 मिनिट से भी अधिक समय तक कोलारस एसडीएम एवं सीएमओ के समक्ष कोलारस विधायक को कोलारस नगर से लेकर अपनी दो वार्डो की समस्या के संबंध में नगर परिषद के कर्मचारियो की मनमानी की शिकायत कोलारस विधायक महेन्द्र यादव से की तो विधायक यादव ने उन्हें गम्भीरता से सुना क्योंकि उपाध्यक्ष बंसल विधायक यादव के कोटे से नगर परिषद उपाध्यक्ष बने और काफी समय से नगर परिषद कर्मचारियों की मनमानी का शिकार हो रहे उपाध्यक्ष बंसल ने जब अपने मन की पीड़ा विधायक के समक्ष रखी तो उन्होंने सीएमओ एवं अन्य अधिकारियों से उनकी समस्या हल करने का निर्देश दिया साथ ही किसी भी अन्य प्रकार की समस्या सामने आने पर विधायक ने उसकी जानकारी उन्हें तत्काल देने का आश्वासन उपाध्यक्ष बंसल को इस दौरान दिया।