बीटी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम सम्‍पन्‍न, प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में प्रत्येक नागरिक योगदान करे - Badarwas



देवेन्‍द्र शर्मा बदरवास - स्वच्छता अभियान पखवाड़े के अंतर्गत बीटी पब्लिक स्कूल बदरवास में चित्रकला, पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बदरवास बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर, वरिष्ठ शिक्षक कमलेश गुप्ता एवं नगर पंचायत कार्यालय प्रतिनिधि हर्षित गोयल उपस्थित रहे।


विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक पोस्टर और ड्राइंग बनाईं जिनमें स्वच्छता का संदेश देते हुए नारे और चित्र थे विद्यार्थियों गायत्री कुशवाह, प्रतिष्ठा शर्मा, देवांश चंदेल, प्रिंस शर्मा, साक्षी धाकड़, हर्ष शर्मा, मनु नायक, दृष्टि शर्मा, अभय कुशवाह, राघव राठौर, पूर्वी जाट, निशदीप कौर, निशिका ग्वाल, आराध्या परिहार, विवेक गोस्वामी, निहाल कुशवाह, देव यादव, दिव्यांशी अहिरवार, अंजलि प्रजापति, शिवानी कुशवाह, अंशिका बैरागी, आयुषी राठौर, अनामिका यादव,  राधिका धाकड़, शिवम ग्वाल, साकेत बैरागी, शास्वत चतुर्वेदी, राहुल धाकड़, सक्षम राठौर और नव्या शर्मा सहित अन्य ने स्वच्छता का संदेश देती हुई चित्रकारी और भाषण प्रस्तुत किए।


बीटी पब्लिक स्कूल संचालक घनश्याम शर्मा ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और अपने घर, मोहल्ले, नगर, प्रदेश और देश को स्वच्छ बनाने के साथ साथ अपने विचारों के शुद्धिकरण की अपील की बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर ने स्वच्छता अभियान के इस शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं और स्वच्छता को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म