बदरवास - कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 7 में आज यानि शुक्रवार को एक पति ने अपनी ही पत्नी को चाकू से मौत के घाट उतार दिया और हाथ धोकर पहुंचा बदरवास पुलिस थाने जहां बोला साहब मैने अपनी पत्नि को मार दिया फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर चाकू को जप्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र के बुन्देल जाटव करीब उम्र 46 साल ने अपनी ही पत्नी छोटी बाई करीब उम्र 43 निवासी वार्ड नंबर 7 बदरवास को घर पर जाकर चाकू से बार कर मौत के घाट उतार दिया पति-पत्नि दोनों की आपस में बनती नहीं थी दोनों बदरवास में अलग-अलग रहते थे जिसके चलते पत्नी-पति को घर पर आने नहीं देती थी इसी के चलते आज शुक्रवार के पति वार्ड नंबर 7 में स्थित पत्नी के घर पहुंचा और दोनो के बीच किसी बात के लेकर बहस हो गई जिससे गुस्साये पति ने अपनी ही पत्नि को धारधार चाकू से हमला कर दिया और पत्नि की मृत्यु हो गई जिसके बाद पति हाथ धोकर बदरवास थाने पहुंचा और बोला मैने अपनी पत्नि की हत्या कर दी साहब पुलिस ने आरोपी बुंदेल सिंह जाटव को गिरफ्तार कर साथ ही वारदात के समय उपयोग किये गये चाकू को भी जप्त कर मामला पंजीवद्ध कर लिया।
बताया गया है कि पत्नी मूलतः इंदार थाना क्षेत्र बताने वाले ग्राम बिजरौनी की रहने वाली थी जिसकी शादी बुन्देल जाटव के साथ हुई थी दोनों को शादी के बाद दो पुत्र हुए घटना के वक्त दोनों पुत्र घर पर नहीं थे।