सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी शहर के हृदय स्थल माने जाने वाले माधव चौक पर आज शुक्रवार को एक व्यक्ति अपने परिवास के सदस्यों को साथ लेकर माधव चौक चौराहे पर बनी माधो राव सिंधिया की प्रतिमा पर पहुंचा जहां परिवार ने आत्महत्या करने का प्रयास किया जब इस संबंध में जानकारी लेते हुुुये परिवार से पूछ गया तो उनके द्वारा आत्महत्या करने का कारण सफाई दरोगा तो बताया कि उसके द्वारा बच्चों को मारने की धमकी दी गई है उक्त मामले में काफी टाईम तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा पुलिस की समझाईस के बाद जैैैसे तैसे मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी मनीष वाल्मीकि ने बताया कि 2006 से लगातार सीवर के गड्डे की सफाई का काम करता आ रहा हॅू उसने बताया कि 1 साल पहले मेरा बच्चा खत्म हो गया जिसको कैंसर की बीमारी थी अब मैंने वह काम करना छोड़ दिया क्योंकि यह लोग खर्चे से डबल पैसे लोगों से लेते थे और 15 से 20 हजार महीना कमा रहे थे गलत कमाई की वजह से मेरा बच्चा खत्म हुआ है इसलिए मैंने वह काम करना छोड़ दिया है और 2 सितंबर 2024 को मैंने अपना स्थान चैन्ज डीजे कोठी पर करवा लिया लेकिन राकेश गेंचर लगातार हमें परेशान कर रहा है और वापस बुलाने की कह रहा है जब मैंने मना किया तो उसने मेरी बच्चियों को भी मारने की धमकी दी लगातार में प्रताड़ित कर रहा है गड्डे की सफाई का काम करने के लिए मुझपर दबाव बना रहा है लेकिन मैं नहीं जाना चाहता इसी के चलते परेशान होकर आज मेरा पूरा परिवार माधव चौक पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुआ।