भागर्व ने प्रभारी मंत्री तोमर का स्वागत कर जनसमस्‍याओं का पत्र सौपे - Kolaras



कोलारस - मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्बन सिंह तोमर का स्वागत कर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ओ०पी० भार्गव ने पत्र सौपे जिनमें सामुदायिक केंद्र में रेडियों ग्राफर के सेवा निवृत हुए छै माह हो चुके है जव से रेडियो ग्राफर का पद रिक्त है रिक्त पद पर पदस्थापना न होने से  मरीजों को एक्सरा कराने जिला चिकित्सालय जाना पड़ता है वही गॉवों में पशुओं को चरने के लिए साढ़े सात प्रतिशत चरनोई भूमि होती थी जिसमें गाय , भैस ' वकरी , भैड़ एवं अन्य पशु चरते थे उस चरनोई भूमि पर गॉव दवगों ने कब्जा कर रखा है जिससे गौमाता सड़क पर ' नगर में घुम रहीं है चरनोई भूमि का अतिक्रमण हटाए जाने एवं रेडियों ग्राफर का रिक्त पद पर जनहित मे पदस्थापना किए जाने की मॉग की गई स्वागत करने वालों में भाजपा नेता ओपी भार्गव जिला पंचायत सदस्य नवल जाटव  सदरमनीष शर्मा रामहेत शर्मा 'मखान गोस्वामी ' मोहित भार्गव कैलाश ओझा देव भार्गव सहित अनेक कार्यकत्ताओं ने स्वागत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म