कोलारस - कोलारस में श्रीगणेश चल समारोह एवं झांकियों के आयोजन को लेकर इस बार पुरानी सब्जी मंडी धर्मशाला रोड़ पर सोमवार की देर शाम 07 बजे के उपरांत कोलारस में गणेश पण्डालों की झांकियों को पुरूस्कार वितरण का कार्यक्रम चयन समिति के अध्यक्ष महावीर जैन द्वारा आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम की जानकारी देते हुये भाजपा नेता किशन सिंह यादव ने बताया कि कोलारस में गणेश पंड़ालों की झांकियों में सबसे बेहतर झांकी से लेकर दूसरे एवं तीसरे नम्बर की झांकियों को पुरस्कार वितरण किया जायेगा जिसमें कोलारस के सभी गणेश पंड़ालों के आयोजनकर्ता झांकियों के साथ कार्यक्रम में शामिल हो साथ ही कोलारस नगर के सभी धर्म प्रेमी लोगो से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है कार्यक्रम में मुख्यातिति कोलारस विधायक महेन्द्र यादव एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रविन्द्र शिवहरे कार्यवाहक अध्यक्ष नगर परिषद कोलारस रहेंगे कार्यक्रम सोमवार की शाम 07 बजे से प्रारम्भ होकर जारी रहेगा।
समिति द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार इस प्रकार - सोमवार को श्रीगणेश चल समारोह चयन समिति द्वारा प्रथम पुरस्कार 5100, द्वितीय पुरूस्कार 3100, तृतीय पुरस्कार 2100, रखा गया है साथ ही समिति द्वारा समस्त भक्तजनों से अपील की है कि पुरानी सब्जी मंडी प्रांगण में अधिक से अधिक संख्या में पधारे और धर्म लाभ लेवें।